top of page
लाला सियाराम इंटर कॉलेज
संस्था की स्थापना सन 1965 में स्वर्गीय श्री हाकिम सिंह राठौर जी के द्वारा की गई तब इस संस्था का नाम छात्र संघ विद्यालय था उसके बाद विद्यालय को आर्थिक रूप से श्री लाला सियाराम गुप्त ने सहयोग किया तथा भूमि की दृष्टि से स्वर्गीय श्री हीरा लाल पालीवाल जी ने अपनी भूमि विद्यालय को दान देकर इस ग्रामीण क्षेत्र को शिक्षित बनाने के लिए अलख जलाई जो आज तक जगमग आ रही है तब से लेकर अब तक इस संस्था के छात्र शिक्षा के क्षेत्र में प्रशासन के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे हैं और आज उच्च पदों पर आसीन हैं
माननीय संस्थापक गण
विद्यालय परिसर दृश्य
bottom of page